देवबंद में पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल होकर गिरफ्तार, दो फरार

देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद थाना क्षेत्र के ग्राम बीबीपुर के जंगलों में बीती रात देवबंद पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसे मौके पर गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ मंगलौर से बीबीपुर रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तीन बदमाश एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोकशी करने के इरादे से जंगल की ओर जा रहे हैं। कुछ देर बाद पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे।
पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद भी बदमाशों ने फायरिंग जारी रखी, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान और आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार बदमाश की पहचान शाकिर उर्फ गोलू पुत्र असगर, निवासी वक्फ दारुल उलूम, खानकाह थाना देवबंद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ गोकशी, आर्म्स एक्ट, मारपीट और चोरी सहित कुल चार मुकदमे दर्ज हैं।
क्या-क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने मौके एक 315 बोर का तमंचा,दो खोखा कारतूस,दो जिंदा कारतूस,गोकशी के उपकरण और बिना नंबर की चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश में जंगल में कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।