यूपी में टोटी पर रार! केतकी सिंह के बयान पर नेहा सिंह ने किया पलटवार

लखनऊ। केतकी सिंह का यह बयान अब सर का दर्द बन गया है और यूपी की सियासत में इसने आग में घी डालने का काम किया है।
यूपी में वैसे तो विधानसभा चुनाव में अभी लगभग डेढ़ साल बाकी है लेकिन सपा और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इसी बीच बलिया की बांसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर हमला बोल दिया था. केतकी सिंह सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि इन समाजवादियों में शर्म नहीं है. इतना बेइज्जत होने के बाद कम-से-कम टोटी लौटाने की बात तो अपने मुंह से कह सकें. केतकी सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव हर किसी से हिसाब मांगते रहते हैं, लेकिन अपनी टोटियों का कभी हिसाब नहीं दिया।
केतकी सिंह के बयान से आहत समाजवादी पार्टी महिला सभा ने नेहा यादव के नेतृत्व में बांसडीह विधायक के आवास का घेराव किया. हाथ में टोटी लेकर पहुंचीं महिला नेताओं ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया. इस दौरान करीब 45 मिनट तक हंगामा चला. लेकिन पुलिस ने उन्हें विधायक आवास तक पहुंचने से पहले ही रोक लिया और हिरासत में ले लिया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
इस दौरान कई महिलाओं को जबरन घसीटकर पुलिस की गाड़ियों में बैठाया गया और बाद में उन्हें इको गार्डन भेज दिया गया.समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा का प्रदर्शन उस समय सुर्खियों में आ गया जब भाजपा विधायक केतकी सिंह की नाबालिग बेटी विभावरी ने सपा कार्यकर्ताओं को जवाब देते हुए कहा कि मेरी माँ यहाँ नहीं हैं, इन्हें लगता है ये 16 साल की लड़की को डरा देंगे।
अगर आपने मुझ पर उंगली भी उठाई तो मेरी माँ बीच से फाड़ देंगी।विभावरी के इस बयान ने न सिर्फ प्रदर्शन को नया मोड़ दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया। लोग विभावरी की बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे राजनीतिक परिवार की परवरिश का असर बता रहे हैं।